इटावा। पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़,ग्वालियर बायपास पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रधानाचार्य डॉ.कैलाश चंद्र यादव, डीटीसी सीबीएसई इटावा को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक साथियों ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महाराज सिंह ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु की महत्ता को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया। उन्होंने कहा कि “गुरु” शब्द केवल एक व्यक्ति नहीं, अपितु एक विचार है,जो अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य डॉ.कैलाश चंद्र यादव ने गुरु शिष्य परंपरा की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षक का दायित्व केवल ज्ञान देना नहीं,अपितु बच्चों को संस्कारों और नैतिक मूल्यों से भी संपन्न बनाना है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु वंदना,भाषण एवं कविता पाठ कर गुरुजनों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की गई।विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।