नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के कब्रिस्तान रहे गुलज़ार पूरी रात चला फातेहा पढ़ने वालों का सिलसिला

0
25

जलालपुर अम्बेडकरनगर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शब-ए-बरात का त्योहार अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान व दरगाहों एवं मस्जिदो में पूरी रात्रि इबादत कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी।शाम होते ही लोगों का परिवार के साथ कब्रिस्तान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया दिवंगतो को याद कर उनकी आंखें नम हो गईं।नगर स्थित रौज-ए-हजरत कासिम,रुहाबाद, उस्मानपुर, जाफराबाद,नगपुर, मालीपुर, आदि कब्रिस्तानों में अकीदतमंदों ने पूर्वजों की कब्रों पर कुरान की तिलावत कर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। वहीं शिया समुदाय के लोगों ने 12 वे इमाम के जन्म दिवस पर पटाखे छोड खुशियां मनाई। शब -ए-बरात के अवसर पर घरों में बनने वाले हलुआ का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। जाफराबाद स्थित मरहूम हाजी अमजद सेठ के इमाम बाड़े में रात्रि को  ज़श्न-ए-कायम का आयोजन किया गया। दर्जनों स्थानीय शायरों ने कलाम पेश कर इमाम -ए-जमाना के जन्मदिन की खुशियां मनाई। इसी क्रम मे टांडा नगर के रौजा कब्रिस्तान मे भी अपने अपने पूर्वजों के लिये बड़ी संख्या मे फातेहा पढ़ने वालों का सिलसिला दिखाई दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here