अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जीआरपी पुलिस के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीओ जीआरपी ने बताया कि इनामियां अपराधी मनीष कुमार जो गद्दोपुर रेलवे क्रासिंग के पास चलती ट्रेन नं0 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस से न्यायालय बाराबंकी द्वारा गिरफ्तार होकर तथा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी पुलिस को चकमा देकर कूदकर भागने वाला अपराधी को रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन के प्लेटफार्म नं0 01 के पश्चिमी छोर बने पोल नं0 961/10 के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय जेल भेजा जा रहा है । उन्होंने बताया कि मनीष कुमार बहुत शातिर किस्म का अपराधी है वह
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी के ऊपर 15 हजार का इनामिया अपराधी को जीआरपी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार, 19 मार्च को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के गद्दोपुर के पास से ट्रेन से कूद कर हुआ था फरार, पकड़ने के प्रयास में दरोगा भी हुए थे चोटहिल, आज जीआरपी की टीम ने फरार गैंगरेप के आरोपी अपराधी मनीष को किया गिरफ्तार, सीओ जीआरपी विकास पांडेय ने की प्रेसवार्ता, बाराबंकी के सतरिख थाने का वांछित था गैंगरेप का आरोपी, 19 मार्च को मिर्जापुर से गिरफ्तार कर बाराबंकी ला रहा था दरोगा, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पास से हुआ था ट्रेन से कूद कर फरार हुआ था आरोपी गिरफ्तारी करने वाले पुलिस थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ,उ0नि0 भोला शंकर ,उ0नि0 दीवान चन्द्र रावत , हे0का0 अनुराग सिंह ,हे0का0 राशिद अली ,हे0का0 सुनील कुमार यादव,हे0का0 रेहान अहमद अंसारी ,का0 जयदयाल, का0 प्रवीण दीक्षित शामिल रहे।