Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारत विकास परिषद 'शौर्य' के तत्वावधान में समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद ‘शौर्य’ के तत्वावधान में समूह गान प्रतियोगिता आयोजित

अवधनामा संवाददाता

बीआरपी, महावीर और डीबीएस ने जीते पुरस्कार

भारत विकास परिषद शौर्य के कार्य अत्यन्त सराहनीय- डीके सिंह

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के संस्थापक अध्यक्ष डा. संदीप पांडेय के नेतृत्व में तथा रतन शर्मा भाविका बेकर्स के सहयोग से एक भव्य समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में डीबीएस इंटर कॉलेज, ऋषिकुल अकैडमी, एसबीएस पब्लिक स्कूल, एलाफ्ट डेल सेनियर स्कूल, महावीर कॉन्वेन्ट स्कूल, सरस्वती बाल मन्दिर, बीआरपी इंटर कॉलेज, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त चित्रकूट और पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री एसपी उपाध्याय द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इसके पश्चात महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा वन्दे मातरम गीत गाया गया। अध्यक्ष डा. संदीप पांडेय ने अपने उद्बोधन में समूह गान के विषय में बताया तथा शौर्य शाखा द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यक्रमों के विषय मे चर्चा की। मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने कहा कि शौर्य शाखा के गठन में 70 सदस्यों का एक साथ शपथ ग्रहण एक ऐतिहासिक काम है। उपस्थित लोगों से भी निवेदन किया कि समाज के प्रति जागरूक रहें और कहा कि गरीबों की मदद करके प्राप्त आत्मसंतोष से बड़ा कोई धन नहीं है। प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख राजेश सोनी, जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव तथा प्रकल्प प्रमुख सुजीत यादव ने डा. संदीप को बधाई देते हुए उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित पं. सूर्य प्रकाश मिश्र, डा. सोनाली विश्नोई तथा डा. प्रीती उपाध्याय ने प्रतिस्पर्धा के पश्चात निर्णय घोषित किया। जिसमें बीआरपी इंटर कॉलेज को प्रथम, महावीर कॉन्वेंट को द्वितीय, डीबीएस इंटर कॉलेज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह तथा अध्यक्ष द्वारा सभी विजय छात्रों को शील्ड और प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। कार्यक्रम में संगीत अध्यापक जुबेर खान, मंजू देवी, प्रीती, रवी पांडेय तथा पूर्व अध्यक्ष अवधेश गिरी, अतुल जायसवाल, पंकज सिंह, जनार्दन पांडे, जयशंकर सिंह, आनंद स्थाना, चंद्रशेखर निषाद, संदीप चौधरी, सावित्री सिंह, आनन्द सिंह, मीरा अग्रहरि, मीनू श्रीवास्तव, राजेश, प्रमोद माली, प्रशांत सिंह, सुनील सिंह, अम्बरेश पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय तथा ज्योति श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संयोजक रतन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक़्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular