बारात से पहले घर से निकला दूल्हे का जनाजा

0
142

 

Groom's funeral procession came out of the house before the procession

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर Gorakhpur। बारात निकलने से पहले दूल्हे का निकला जनाजा आज शुक्रवार को निकलनी थी शाम को बरात सुबह परिजनों ने लटकते हुए देखा धर में लटकते हुये लाश परिजनों ने दिया पुलिस को सूचना।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दूल्हे की बारात निकलनी थी। कमरे का दरवाजा सुबह देर तक नहीं खुला। जगाने पहुंचे परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। पंखे से रस्सी के सहारे दूल्हे का शव लटक रहा था।आननफानन दरवाजा तोड़कर लोग अंदर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी छानबीन कर रही है।मामला गोरखनाथ इलाके के रसूलपुर का है। यहां के निवासी सिराज(35) पुत्र अकरम का शुक्रवार सुबह कमरे में शव लटकता हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक, बीती गुरुवार देर रात तक निकाह ही रस्में चलीं। जिसमें दूल्हा भी शामिल रहा। शुक्रवार सुबह घर से बारात निकलनी थी। परिजन उसे जगाने कमरे में गए। काफी आवाज लगाने पर भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा। दूल्हा फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुटी है। परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here