खीरी उद्यमियों में खासा उत्साह,15 सेक्टर में 1995.02 करोड़ के हुए 83 निवेश प्रस्ताव

0
395

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -कलेक्ट्रेट में 10-12 फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें यूपीजीआईएस का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण हुआ प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का शुभारंभ दीप जलाकर किया। जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों का प्रशासनिक अफसरों ने पुष्प देकर अभिनंदन किया। कलेक्ट्रेट में एलईडी स्क्रीन से बड़ी संख्या में उद्यमी, जनप्रतिनिधियों, अफसरों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा, सुना।जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्र. डीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपीजीआईएस कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आपसब ने ना केवल सुना बल्कि उनके विजन को जाना। इसे जीवन में आत्मसात करते हुए उसी रास्ते पर चलकर जिले, प्रदेश एवं राष्ट्र को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। आज के कार्यक्रम की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि खीरी में यूपीजीआईएस को लेकर उद्यमियों में खासा उत्साह साफ दिखाई दे रहा। यूपीजीआईएस के परिपेक्ष में जनपद से 1995.02 करोड़ के कुल 83 प्रस्ताव 15 सेक्टरों में निवेश के लिए प्राप्त हुए, यह निवेश जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने निवेशक उद्यमियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, अन्य उद्यमियों को भी खीरी में निवेश के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित किया। यूपी जीआईएस में हुए निवेश से खीरी को विकास के न केवल पंख लगेगे बल्कि करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

यूपीजीआईएस : खीरी में 15 सेक्टर में आए 83 निवेश प्रस्ताव
उप्र सरकार द्वारा 10-12 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के सापेक्ष जनपद में निवेश के लिए अद्यतन प्राप्त कुल 83 प्रस्तावों प्राप्त हुए है। यूपीजीआईएस को लेकर खीरी के उद्यमियों में खासा उत्साह है। सेक्टरवार प्राप्त प्रस्ताव का विवरण इस प्रकार है कि फारेस्ट 18, एमएसएमई 17, डेयरी 11, पर्यटन व अतिरिक्त उर्जा 08-08, पशुपालन 06, हाउसिंग 03, उद्यान, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आबकारी के 02-02, व्यवसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि, आईटी सेक्टर से एक-एक प्रस्ताव प्राप्त हुए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here