चिराग पासवान के नगर आगमन पर भव्य स्वागत

0
88

 

Grand welcome on the arrival of Chirag Paswan in the city

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj): लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी एवं कुंवर आसिम खान अध्यक्ष लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  का प्रायागराज आगमन पर भव्य स्वागत किया गया इस मौके  हाजी शफीकुर्रहमान ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ टोपी व रूमाल पैहनाकर स्वागत किया स्वागत करने वालोें में गुलाम कादिर बाबू भाई, मणिशंकर पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष लोजपा उ प्र , हाजी अबरार अहमद,शारिक सिद्दीकी,हसन, अस्करी रिज़वी,अतार्ऊरहामान,ताहा, मोहम्मद हुसैन चांद,कुनतेस गौतम, मोहम्मद रईस, डाक्टर नईम सिद्दीकी, राजीव पासवान, अनिल श्रीवास्तव , मोहम्मद अशरफ खान,संदीप श्रीवास्तव,विनय कुशवाहा, सुशील वर्मा, राकेश वर्मा, महेंद्र रावत, हैदर अब्बास, हाफिज इम्तियाज मौलाना बदरुद्दीन, मास्टर रईस,आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया तत्पश्चात हवाई अड्डे से पूर्व सांसद सशी प्रकाश के अवास जजेस कालोनी जाकर सुकाकुल पारिवार से मिलकर संतावना दी उनकी माताजी से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here