ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज बैडमिंटन(पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया। फाईनल मैच के रोमांचक मुकाबले में ओमकार चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वैभव चंद्रा को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वैभव चंद्रा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि सूरज कुमार ने कांस्य पदक अर्जित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.नीरज शुक्ल वाणिज्य विभाग डॉ. आरिफ अब्बास फारसी विभाग डॉ.हसन मेंहदी शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ.मिनाज हुसैन अर्थशास्त्र विभाग श्री रविकेश मौर्य विधि अध्ययन संकाय तथा राजनीति शास्त्र विभाग के श्री मृणाल झा के द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के निर्णायन में विद्यार्थी मुदित शुक्ला, मोहम्मद रेहान, आशीष शर्मा, सूरज कुमार और ओमकार चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा।





