मैहर धाम पुजारी जी की निकली भव्य शोभायात्रा

0
211

अवधनामा संवाददाता

शारदा मंदिर से लेकर सुदामा पाठक तक निकला रथ

सोनभद्र/ओबरा। विगत तीन दिनों से मैहर धाम के पूर्व प्रधान पुजारी एवम प्रधान पुजारी जी का आगमन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर होकर लगातार ओबरा नगर के शारदा मंदिर पर माई के भक्तो का सैलाब उमड़ रहा है इसी क्रम में माँ मैहर धाम के पूर्व प्रधान पुजारी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज व प्रधान पुजारी श्री पवन जी महाराज(दाऊ सरकार) को ओबरा स्थित शारदा मन्दिर से भव्य सुसज्जित वाहन से शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा गजराजनगर होते हुए चोपन रोड सुदामा पाठक चौराहे से होते हुए भक्त संतोष अग्रहरि के आवास तक पहुची।शोभायात्रा में सैकड़ो भक्तों ने माँ शारदे के जयकारे लगाते हुए डीजे की धुन पर जमकर थिरके।इस दौरान शोभायात्रा में थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर केदारनाथ मौर्य,चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी व माता के भक्तो में वीरेंद्र सिंह बैरागी,सीताराम अग्रहरि, ताड़केश्वर केशरी,जेपी केशरी,राजेश केशरी,सूर्यनरायन अग्रहरि, लक्ष्मीनारायण अग्रहरि, मिलन अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि, अरुण अग्रहरि, महेश अग्रहरि, राकेश अग्रहरि(बबलू),महेश पांडेय,मनोज दूबे सहित सैकड़ों गुरुभक्त मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here