ओशो फारेस्ट में भव्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित

0
104

 

अवधनामा संवाददाता

समृद्धि परियोजना के अन्तर्गत विकास खण्ड जखौरा में हुआ आयोजन

ललितपुर।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोविन्द सागर बांध ललितपुर की तलहटी में स्थित ओशो फारेस्ट में साधना स्थल पर योग साधकों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर योग अभ्यास के पूर्व योग स्थल पर योग पर गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान में जिस गति से खान-पान असन्तुलित हो रहा है उस से ज्यादा धूल, धुआं और ध्वनि से वातावरण प्रदूषित हो रहा है जिसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है । हम सब स्वस्थ्य रहें रोगों की चपेट में आने से बचे रहें इसके लिए योग का सहारा लेना सबसे ज्यादा उपयुक्त है।अपने दैनिक जीवन का कुछ भाग अपने लिए जरूर आरक्षित करें और योग , आसन, प्राणायाम नित्य करें जिनको असुविधा होती हो वो नित्य शुद्ध ऑक्सीजन के लिए कमसे कम 30- 35 मिनिट अवश्य टहलें। गोष्ठी का पश्चात योग साधकों द्वारा सामूहिक रूप से योग आसन का शानदार प्रदर्शन कर योग करने हेतु प्रेरित करने वास्ते सन्देश दिया गया। अंत में प्रसाद आदि का वितरण किया गया। योग साधना शिविर में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू, योगाचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, महेंद्र अग्निहोत्री,अमित सोनी, संदीप शर्मा,  राजेश यादव, गोपीलाल डोडवाणी, महेन्द्र यादव, अजय श्रीवास्तव, स्वामी अनुराग अमर, रूप नारायण विश्वकर्मा चोटी स्वामी, अनिल सैनी, भरत पटेल, सलीम मंसूरी, राज बहादुर यादव,अमान साहू, नीरज कामरेड, परमानन्द विश्वकर्मा, हरनारायण राजपूत, सुघर सिंह यादव, भरत लाल सेन, शिवाकांत यादव, संजय मटका, भरत श्रीवास्तव, कन्हैया नामदेव, हेमन्त रोड़ा, ऋषभ शुक्ला, विजय उपाध्याय, आधार सिंह यादव,सहवाज खान गोलू ,महेन्द्र सिंह सहित अनेक योग साधक उपस्थित रहे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here