पुलिस लाईन में 181 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का भव्य दीक्षा समारोह संपन्न

0
89

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में 181 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड़ का भव्य दीक्षांत समारोह 2022 का आयोजन किया गया, जिसमंे डीआईजी ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया।
आज पुलिस लाइन्स के मैदान पर आरटीसी पुलिस लाइन्स मंे प्रचलित आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 181 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण सकुशल पूर्ण होने के उपरान्त दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी निखिल चौधरी, द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी प्रिय वृत्त एवं तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अभिषेक कुमार ने पासिंग आउट परेड़ की कमाण्ड की। रिक्रूट आरक्षी 74 रविकान्त शर्मा ने कुल 1350 अंको में से 1102 अंक प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया। सर्वांग सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी 74 रविकान्त शर्मा तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों तथा सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी, निरीक्षक व उप निरीक्षक अध्यापक एवं आईटीआई तथा पीटीआई को मुख्य अतिथि डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी डॉ.विपिन टांडा, पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेमचन्द, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूरज कुमार राय, सुश्री प्रीति यादव, नीरज सिंह, चन्द्र प्रकाश शर्मा, रामकरण, कुलदीप कुकरेती, ब्रजपाल सिंह, रविन्द्र मलिक, ओम प्रकाश सिह समेत सहायक आरटीसी प्रभारी व पुलिस लाइन्स मंे नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके पश्चात समस्त रिक्रूट आरक्षियों को पीएसी बटालियन 09 व 23 व 24 जनपद मुरादाबाद एवं पीएसी 06 बटालियन जनपद मेरठ के लिये रवाना किया गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन टांडा ने ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here