अवधनामा संवाददाता
मया बाजार -अयोध्या। विकासखंड मया बाजार शिक्षा क्षेत्र के जा रही ग्राम पंचायत के कंपोजिटज विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना चतुर्वेदी की तानाशाही देखने को तब मिली जब एक पत्रकार न्यूज़ कवरेज करने विद्यालय पहुंचे तो अर्चना चतुर्वेदी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश या ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ही विद्यालय परिसर की फोटो और वीडियो भेज सकते हैं।
कमपोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना चतुर्वेदी ने यह सब इसलिए किया क्योंकि अपनी करतूतों को छुपाने के लिए तानाशाही दिखा रही हैं आपको बताते चलें कि प्रधानाचार्य अर्चना चतुर्वेदी के कारनामे 1 वर्ष ग्राम प्रधान प्रतिमा सिंह का पूरा हो गया है लेकिन अभी तक उनके साथ मिड डे मील योजना का खाता नहीं संचालित है और विद्यालय में 206 बच्चे नामांकित हैं लेकिन विद्यालय में लगभग 50-60 बच्चे ही दिखे बुधवार के दिन विद्यालय में चावल एवं मौसमी सब्जी मिश्रित तहरी के साथ 150/200 मिलीलीटर उबालकर गर्म दूध देना होता है
वहीं विद्यालय के बच्चे बताते हैं कि बुधवार के दिन पहरी में सोयाबीन और आलू के साथ एक कर फुल दूध दिया गया है।
जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मया राजेश सिंह से बात हुई तो उन्होंने इस घटना को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधाना अध्यापिका को ऐसा व्यवहार नहीं करना था मैं बात करता हूं और कहा कि ऐसा आदेश नहीं है कि पत्रकार को आदेश लेकर न्यूज़ कवरेज करें।
Also read