विकास खण्ड की तीन ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन होगा: डीएम नीतीश कुमार

0
134

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या।शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ग्राम चैपाल गांव की समस्या, गाँव में समाधान का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में माह जनवरी 2023 के प्रत्येक शुक्रवार हेतु ग्राम चैपाल का रोस्टर निर्गत करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन सकुशल सम्पन्न करायेंगे। विकास खण्ड की 03 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन होगा, जिसका समय प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक होगा। खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड की तीनों ग्राम पंचायतों में जहाँ ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया है वहाँ अनिवार्य रूप से अध्यक्षता करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से निर्गत रोस्टर के अनुसार जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार द्वारा किसी एक विकास खण्ड के ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया जायेगा तथा रोस्टर की किसी एक ग्राम पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया जायेगा। ग्राम चौपाल से 05 दिन पूर्व ग्राम की साफ-सफाई व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। ग्राम चौपाल के दिन ग्राम में कराये गये कार्यों का भी निरीक्षण किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here