Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurप्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं

प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, के तत्वावधान में लगी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगी केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी उपलब्धियों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगी है। प्रदर्शनी से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होगी और कैसे योजनाओं का लाभ प्राप्त करेंप्रदर्शनी में महिला पुरुष एवं बालिकाओं ने ली सेल्फी, सराहाप्रदर्शनी में पुरुषों, महिलाओं, छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कटआउटस, विभिन्न छाया चित्रों के साथ अपनी सेल्फी ली। प्रदर्शनी को देखकर आमजन उत्साह से लबरेज दिखे। एनएसएस की छात्राओं की ओर से प्रदर्शनी के अवलोकन के समय से मौजूद अफसरों से भी रूबरू हुई। उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उप्र, लखनऊ की ओर से प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोज़गार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओ.डी.ओ.पी. सहित ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’ एवं ‘सोच ईमानदार-काम दमदार’ विषयक 02 से 04 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय पर जीआईसी ग्राउंड में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular