ललितपुर। संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेहरू नगर के अंबेडकर मुहल्ला में किया गया। मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर, पार्षद विवेक दरौनिया के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य वक्ता के रूप में नगर अध्यक्ष भगतसिंह राठौर ने कहा है कि बाबा साहब का सपना भाजपा सरकार कर रही है। बाबा साहब के बने हुए कानून की रक्षा भाजपा सरकार कर रही है। आपकी समस्याओं के लिए हम लोग लगातार मोहल्ले में भ्रमण कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जो भी समस्या हो बार्ड के बूथ अध्यक्ष, वार्ड मेंबर को उल्लेख कर दें। मोहल्ले में जाकर उनकी समस्याओं को सुना, तत्पर रहते उनकी समस्याओं का समाधान भी कराया गया। कार्यक्रम में डा.बालकिशन राजपूत, तेजस्व, गजेन्द्र सिंह, अमन सोनी, अभिलाष रिछारिया, रामेश्वरपाल सिमरिया, रामसिंह यादव, रवि साहू, दीपक सिंघई बॉबी, अभिषेक सोनी, रामरतन राय, नरेंद्र विश्वकर्मा, चुन्नीलाल अहिरवार, लखन पाल, सुदामा पाल, रानी, शिखर यादव, संजय, बालचंद, मर्दन, रमेश सहरिया, ब्रजेश, मनोज पंथ आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि साहू ने किया।
नेहरूनगर के अम्बेडकर मोहल्ला में सरकार की जननीतियों किया व्याखान
Also read