पीड़ित परिवार को एक करोड़ व सरकारी नौकरी दें सरकार : सभाजीत

0
131

Government should give one crore and government jobs to the victim's family: Sabhajit

 

अवधनामा संवाददाता

मृतक शिक्षक परिवार को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा
अयोध्या। (Ayodhya) कोरोना संक्रमण काल में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई शिक्षकों की मौत के मामले में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है, आम आदमी पार्टी ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है।अयोध्या जनपद में चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आने से हुई शिक्षक की मौत के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साभाजीत सिंह मृतक शिक्षक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सभाजीत सिंह ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। सभाजीत सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस तरह दिल्ली सरकार शिक्षकों की मदद के लिये  कार्य कर रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश की योगी सरकार भी मृतक शिक्षकों की मदद के लिये आगे आये। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से मांग की है कि योगी सरकार कोरोना काल के दौरान मृत शिक्षकों के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कोरोना काल के दौरान हटधर्मिता का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा सरकार ने केवल अपनी जिद के कारण बिना लोगों की परवाह किये पंचायत चुनाव करवाये, जिसके कारण ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है और  पीड़ितों की हर सम्भव मदद भी करती रहेगी।
  वहीं, मृतक शिक्षक के पुत्र अमन मिश्रा का कहना है कि जब से पिता की मौत हुई है, तब से अब तक शासन व प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता जी की जो सेविंग थी उसी से घर का खर्च चल रहा है, इसके अतिरिक्त आय का कोई श्रोत नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षक थोड़ी बहुत मदद कर रहे है लेकिन शासन व प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here