Sunday, March 16, 2025
spot_img
Homekhushinagarसमाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही सरकारी योजनाएं : विजय दुबे

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही सरकारी योजनाएं : विजय दुबे

अवधनामा संवाददाता

मोदी–योगी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में हो रहा विकास : नवरंग सिंह

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को नगर पंचायत मथौली स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों ने पंजीकरण कराया। विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन को अधिशाषी अधिकारी सीमा राय व नोडल अधिकारी ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ई-बस सेवा, भारतीय जन औषधि परियोजना, समेत अन्य विभागों की तरफ से संचालित योजनाएं प्रत्येक लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं। पूर्ववर्ती सरकारों में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी रथ यात्रा का उद्देश समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने कहा कि मोदी–योगी के सरकार में विकास कि गति तेजी से बढ़ी है। भाजपा सरकार विकास को लेकर कटिबद्ध है। नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास किया है। शिक्षा, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान, कृषि, व्यापार, स्टार्टअप, अंतरिक्ष, चिकित्सा, अनुसन्धान, सांस्कृतिक, पर्यटन के अलावा आधारभूत ढांचे में सुधार ने भारत को करीब तीन ट्रिलियन डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय ने किया जबकि संचालन प्रधानाचार्य रामदरश सिंह ने किया। कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों को नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अधिशाषी अधिकारी सीमा राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी। इसके साथ ही गोद भराई व अन्न प्रसान कार्यक्रम भी हुआ।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह मुन्न, जिला महामंत्री राणा प्रताप राव, मंडल अध्यक्ष अदालत प्रसाद, रामधनी चौरसिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया, प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम हाटा हीरालाल, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, लिपिक हरे राम शर्मा, लेखापाल अमित कनौजिया, श्रीराम कुशवाहा, एसआई मथौली संतोष कुमार सिंह, सभासद प्रिंस जायसवाल, रविन्द्र सैनी, दिनेश राव, हेमंत सिंह, महेंद्र यादव, ब्यास मुनि सिंह, आकाश सिंह, ज्ञानचंद कुंवर, रामाशंकर चौरसिया, मनीष सिंह, मनीष केजरीवाल, आकाश जायसवाल, विजय सैनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular