अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के स्थानांतरण को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने समस्याओं को लेकर आज धरना दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शिक्षकों ने तीन वर्षों से लंबित स्थानांतरण शुरू किये जाने को लेकर हुकांर भरी । प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, पवन यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र वर्मा, प्रदेश मंत्री सुनील कुमार सिंह, विशेष सहयोगी सोहनलाल वर्मा, संगठन मंत्री सुरेश पासी के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों से आये पदाधिकारियों एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया । धरना स्थल पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती सरिता तिवारी ने उपस्थित होकर समस्या को सुना एवं ज्ञापन ग्रहण किया । उन्होंने धरनारत शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर से वार्ता कर जल्द ही स्थानांतरण प्रक्रिया का हल निकाल लिया जायेगा । आज के भीषण गर्मी के बावजूद सुदुर जनपदों से शिक्षक / शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया । आज के धरना को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूँ ।
——————-