अनुदेशक शिक्षकों का सरकार कर रही प्रताड़ित-सपना जयसवाल

0
438

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । अनुदेशक शिक्षक संघ आजमगढ़ का अपने हक और अधिकार के लिए गांधी प्रतिमा पर 2 अक्टूबर 2023 से क्रमिक अनशन अनवरत जारी। 29 अक्टूबर दिन रविवार को अनुदेशक शिक्षक संघ आजमगढ़ ने जिला अध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा रैदोपुर आजमगढ़ में क्रमिक अनशन जारी रखा 2 अक्टूबर 2023 से जारी क्रमिक अनशन में प्रदेश में संचालित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 30 हजार शिक्षा अनुदेशकों ने प्रदेश सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर लगातार 10 वर्षों से अपने हक और अधिकार की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक अनुदेशक शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया गया है जबकि मार्च 2017 में ही अनुदेशक शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम मानदेय 17000 देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा पास हुआ तथा उसका बजट भी जारी हुआ लेकिन प्रदेश सरकार ने अपनी हिटलर शाही व तानाशाही के बल पर अनुदेशक शिक्षकों का हक और अधिकार नहीं दिया माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ तथा प्रयागराज की दोनों बेंच ने यह निर्णय दिया कि अनुदेशक शिक्षकों को मार्च 2017 से अब तक का मानदेय 17000 की दर से 9ः ब्याज सहित भुगतान किया जाए इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई लगातार 10 वर्षों तक सरकार की प्रताड़ना से आहत होकर समस्त अनुदेशकों ने यह निर्णय लिया कि 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया जाएगा और यह अनशन जब तक अनुदेशक शिक्षकों का अधिकार नहीं मिल जाएगा तब धीरे धीरे इसका रूप बदलकर पदयात्रा से लेकर भूख हड़ताल तक जारी रहेगा अगर तीन महीने के अंदर अनुदेशक शिक्षकों का हक व अधिकार नहीं मिलता है तो समस्त अनुदेशक पूरे प्रदेश में पदयात्रा के माध्यम से लखनऊ व दिल्ली पहुंचकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे इस अवसर पर लालचंद यादव मिथिलेश, कमलाकान्त, अनूप सिंह, रवींद्र, रमेश, अमरेन्द्र, अमरजीत यादव सुर्न्दावती, माया, जैसल,सपना जयसवाल अप्सरा,सत्यवान,जितेंद्र, राजीव अशोक,सुनील कुमार , सौरभ ,रामचंद्र, विजय शर्मा,अंजू राय , पंकज चौधरी, राजेश यादव हरेन्द्र,अजय सिंह , शादाब अली, तथा जनपद के अन्य समस्त अनुदेशक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here