गोरखपुर के लाल इंजीनियर माज़ नेशनल अवार्ड से हुए सम्मानित

0
2479

अवधनामा संवाददाता

कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने किया सम्मानित

गोखपुर। कानपुर मे आयोजित नेशनल स्काई अवार्ड बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा गोरखपुर के ई.माज़ खान को नेशनल युथ इंटरपेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया। मालूम हो की माज़ खान सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद उनकी रुचि के फिटनेस इंडस्ट्रीज के तरफ होती चली गई जिसमे रुचि के साथ लीन हुए तो वो मिस्टर यू : पी एवं मिस्टर एशिया भी 2019 मे बने। वही इंजीनियर होने के बाद फिटनेस लाइन की पढ़ाई की । 2020 मे उन्होंने अपना खुद का सपलिमेंट स्टोर की शुरुआत की वही नकली स्पलिमेंट बेचने वालो से लोगो को जागरूक करते आ रहे फ़ेंक को फेक मुहीम चलाना शुरु किया तथा लोगो को जीएसटी बिल का महत्व बताया । जिनके साथ सभी बड़ी छोटी कंपनियों ने भी मज़बूती से साथ दिया। आज केवल 23 वर्ष के युवा उधामी माज़ ने अपने 16 फ्रैंचाइज़ी स्टोर उत्तर प्रदेश मे खोल दिये जो सैकड़ो लोगो को रोजगार के साथ लोगो को नकली सपलिमेंट से जागरूक करते हुए ओरिजनल स्प्लोमेंट लोगो तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। वही माज़ खान की इंडिया की पहली फिटनेस स्टोर कंपनी है जो नेपाल देश मे भी उसकी फ्रैंचाइजी जा रही है जो ऐसे गोरखपुर के युवा उधामी को बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा कानपुर मे स्थित राहुल कैसल लान मे नेशनल युथ इंटरपेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बड़े – बड़े उद्योगपति, एवम प्रतिष्ठीत समाजसेवी ,जिले के अधिकारी समेत आम जनमानस भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here