Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeगोरखपुर पुलिस ने डॉ. कफ़ील को बनाया हिस्ट्रीशीटर

गोरखपुर पुलिस ने डॉ. कफ़ील को बनाया हिस्ट्रीशीटर

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. गोरखपुर अस्पताल के आक्सीजन काण्ड से सुर्ख़ियों में आये डॉ. कफील खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह भी चौंकाने वाली है. गोरखपुर के राजघाट थाने की पुलिस ने डॉ. कफील खान की हिस्ट्रीशीट खोल दी है.

हिस्ट्रीशीट खोले जाने की जानकारी मिलने पर डॉ. कफील ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ने की असल वजह यही है. गुनाहगार पर कोई कार्रवाई नहीं होती और बेगुनाहों को राजनीतिक दुश्मनी में फंसाया जा रहा है. कफील ने कहा कि मैं तो कहता हूँ कि पुलिस मुझ पर कागजी नज़र रखने के बजे दो पुलिसकर्मियों की मेरे साथ ड्यूटी लगा दे. वह पुलिसकर्मी मुझ पर 24 घंटे नज़र रखें. इससे मैं फर्जी मुकदमों से बच जाऊँगा.

भड़काऊ भाषण देने के इल्जाम में आठ महीने जेल काटकर रिहा हुए डॉ. कफील समेत 81 लोगों की गोरखपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है. 70 बदमाशों पर गैंग्स्टर भी लगाया है. डॉ. कफील की पुलिस लगातार निगरानी करेगी.

यह भी पढ़ें : बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, रौशन हुआ बिलावल हाउस

यह भी पढ़ें : फडणवीस और कैलाश चौधरी से मुलाक़ात के बाद अन्ना ने लिया यू टर्न

यह भी पढ़ें : जैश-उल-हिन्द ने ली इजराइली दूतावास पर विस्फोट की ज़िम्मेदारी, NSG मौके पर

यह भी पढ़ें : टिकैत के फर्जी ट्वीट पर सक्रिय हुए केजरीवाल, दिया पानी-बिजली का आदेश

डीआईजी जोगेन्द्र कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव के मदेनाज़र पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है. इसी वजह से 81 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. पुलिस इनके हर मूवमेंट पर नज़र रखेगी. जो व्यक्ति ट्रैक से हटता नज़र आएगा उसे जेल भेजा जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular