अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। इस वक्त की धूप और गर्मी किसे नहीं परेशान कर रही, गर्मी का तांडव लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दे रहा है उसके बाद भी गोमती मित्रों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। मां गोमती की स्वच्छता के प्रति समर्पण है,धाम पहुंचने वालों को गंदगी का सामना ना करना पड़े इसका संकल्प है। इसीलिए गर्मी की परवाह न करते हुए भी प्रातः ०६ः०० बजे से ०९ः०० बजे तक लगातार श्रमदान करके गोमती मित्रों ने पूरे तट परिसर को साफ करते हुए सायंकाल मां गोमती की आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए तैयार कर दिया। संरक्षक रतन कसौधन एवं प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने संयुक्त रूप से बताया कि मौसम कितना भी प्रतिकूल क्यों ना हो गोमती मित्रों की स्वच्छता जागरूकता यात्रा रुकती नहीं है। मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने नागरिकों से करबद्ध प्रार्थना की कि यथासंभव धाम पर गंदगी फैलाने से बचें, पूजन सामग्री कुंड में ही डालें। श्रमदान में मुख्य रूप से सेनजीत कसौंधन दाऊ, दिनकर सिंह, मुन्ना पाठक, अजय प्रताप सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, रुद्रा विश्वदीप, जयनाथ, राम किं्वचल मौर्या, अजय वर्मा, संतोष सैनी, अनुज सिंह, सोनू सिंह, अर्जुन यादव, संतोष अग्रहरि, सागर सोनकर, आमोद सिंह, तेजस्व पांडेय, अभय, आयुष, पीयूष, हैप्पी, ध्रुव आदि उपस्थित रहे।