सोना और महंगा, 42000 के पार, चांदी 760 रुपए उछली

0
193

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से विदेशों में पीली धातु 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। इससे दिल्ली सर्राफा बाजार में इसके दाम 530 रुपए बढ़कर 42,330 रुपए 10 ग्राम पर पहुंच गए। चांदी भी 760 रुपये उछलकर चार महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 49,560 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रहा।

ईरान ने बुधवार सुबह इराक स्थिति अमेरिकी सैन्यबलों और अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमला किया। इससे निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया।

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की शुरुआत से ही स्थानीय बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस साल 02 जनवरी के बाद से पांच कारोबारी दिवस में सोना 1,980 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,910 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर एक समय 1,610.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो मार्च 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि बाद में इसकी बढ़त कुछ कम हुई और यह करीब 20 डॉलर की वृद्धि के साथ 1,593.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 16 डॉलर की तेजी के साथ 1,590 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 18.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here