प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

0
241

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव के मार्ग निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 25 से 31 मार्च तक विशेष अभियान के तहत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय कुमार अग्रवाल, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर अली अख्तर, जिला समन्वयक अन्नू सिंह व श्रीमती रिंकी सिंह द्वारा नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया एवं कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ा गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अन्नू सिंह ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 06 चरणों में आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। उन्होने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट भारत में कन्या भू्रण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित संघीय कानून है। उन्होने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, कन्या भू्रण हत्या आदि के बारे में विस्तार बताया। उन्होने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में बताते हुए कहा कि इस अधिनियम का उद्देश्य घरेलू हिंसा से बचाना एवं पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना हैं।
महिला कल्याण विभाग की श्रीमती रिंकी सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here