सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने मिशन शक्ति मेला व नोडल शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भनवापुर में अध्ययनरत दो बालिकाओं पूजा चौधरी व निर्जला वर्मा को मिला।
यह दोनों छात्राएं कुछ दिन पूर्व बंगलौर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गुड व बैड टच विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया था। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि देश विकसित तभी होगा जब आधी आबादी भी सशक्त होंगी। महिलाओं को शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों में अपनी सशक्त भूमिका निभानी होगी।
बीएसए की उपस्थिति में मुख्य अतिथि बनी बालिकाओं ने समस्त विकास खंडों के मीना मंच के नोडल शिक्षकों को सम्मानित किया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दिया।
जिला नोडल पशुपतिनाथ दूबे ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर वीमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे में बताया। अनामिका सिंह ने सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में बताया। महिला थानाध्यक्ष शाइस्ता ने घरेलू हिंसा और साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 की जानकारी दिया।
इसके पूर्व कस्तूरबा विद्यालय उस्का , शोहरतगढ़ व नौगढ़, उच्च प्राथमिक विद्यालय महरिया व बाजारडीह के बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर एकांकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कल्पना के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक रीतेश श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, अनुराधा, कुमार शिवम् ,अजय त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, अनामिका, निशा सिंह, कुमकुम, मनीषा सरोज व राहुल आदि मौजूद रहे।
Also read