प्रेमिका ने प्रेम जाल में फंसा संपत्ति हथियाकर खिलाया जहर,पुलिस ने किया राजफाश–

0
215

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। जिले के कोतवाली देहात थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शेषमणी वर्मा की मृत्यु हो गयी है।तहरीर के आधार पर अभियोग 20 जनवरी 2023को पंजीकृत कर पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा विसरा प्रिजर्व कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया।विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिपोर्ट में पाया गया कि शेषमणी वर्मा को एल्यूमीनियम फास्फाइड विष खिला के कारण मृत्यु हो गयी है।_
_पुलिस द्वारा जाँच के क्रम तथा साक्ष्य संकलन में एक नयी कहानी स्पष्ट हुई, शेषमणी वर्मा की शादी 19जनवरी 2008श्रीमती दुर्गा वर्मा से हुयी थी।कुछ समय बाद एक बेटी को जन्म दिया।कुछ समय बाद शेषमणी वर्मा के सम्पर्क में भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज आ गयी दोनों के मध्य दोस्ती हुई समय के साथ- साथ यह बात पत्नी दुर्गा वर्मा को नहीं भायी जिससे वह शेषमणी वर्मा से झगडा कर के मायके चली गयी।भावना की नजर शेषमणी वर्मा की जायदाद पर थी। भावना शेषमणी वर्मा के साथ रहने लगी थी।पत्नी दुर्गा वर्मा के जाने के बाद शेषमणी वर्मा की जायदाद अपने नाम करा ली।भावना राय मेडिकल चलाती है जिसको दवा के बारे में जानकारी थी। शेषमणी वर्मा द्वारा कुछ जमीन बेची गयी थी जिसका पैसा घर पर था। एक दिन खानें में जहर देकर शेषमणी वर्मा को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा जाँच में सभी पहलुओं को देखते हुये पूछताछ की गयी तब सभी बातें भावना राय द्वारा कुबूल की गयी। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण की।_ _कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पुलिस की तरफ से भावना राय पुत्री ध्रुव राय निवासिनी रामपुर हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here