ट्रक की चपेट में आने से बाईंक सवार युवती की मौत, चालक गम्भीर

0
91

सिकरारा थाना क्षेत्र के रायबरेली राज मार्ग पर बुधवार को थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थनाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्त ने बताया कि मछलीशहर कोतवाली निवासी फरहीन(22)पुत्री शेर अली अपने परिवार के ही फिरोज अहमद (25) के साथ बाइक से किसी काम से जौनपुर जा रही थी। सायंकाल आनापुर के पास प्रयागराज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सक ने फरहीन को मृत घोषित कर दिया। घायल फिरोज अहमद की हालत गम्भीर बनी हुई हैं। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। आगे जाकर ट्रक को पकड़ लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घटनास्थल से बाईंक कब्जे में लेकर थाने ले गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here