Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeलखनऊ के होटल में लड़के ने लड़की की हत्या कर किया सुसाइड

लखनऊ के होटल में लड़के ने लड़की की हत्या कर किया सुसाइड

Girl killed by a boy in Lucknow hotel

लखनऊ (Lucknow) के वृंदावन इलाके के सेक्टर 10 के ए स्क्वायर (Square ) नामक होटल में एक लड़के ने पहले तो लड़की की हत्या की और फिर पंखे से लटक कर सुसाइड (Suicide ) कर लिया। जब होटल (hotel)  के कमरे (rooms ) का दरवाजा (door ) खोला गया तो लड़के का शव (Dead body ) पंखे (The (fans) से लटकता मिला जबकि लड़की की लाश (dead body ) बेड पर पड़ी थी।

मृतक शुभम (Shubham ) (24) रजनीखंड का निवासी जबकि दिव्या (Divya) (21) मानकनगर की रहने वाली थी। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मंगलवार (Tuesday) शाम साढ़े चार बजे होटल आए थे और एक हजार रुपये में कमरा लिया था।

होटल मैनेजर के अनुसार, दोनों ने चेक आउट करने पर पूरा पैसा देने की बात कही थी। मैनेजर ने उनके कमरे में जाने के बाद जब फोन किया तो फोन नहीं उठा। वहीं, कमरे का दरवाजा खटखटाया (Knocked ) तो दरवाजा (door )  नहीं खुला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।

रात करीब 12 बजे पुलिस टीम पहुंची और दरवाजा (door ) तोड़ा तो लड़की लाश (dead body ) बेड पर पड़ी थी जबकि लड़के का शव (dead body ) पंखे से लटक रहा था। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular