मुख्यालय में लड़की ने किया हाई प्रोफाइल ड्रामा, घंटो लगा रहा जाम

0
135

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। अलग-अलग धर्म के प्रेमी-प्रेमिका होने से परिजनों के विरोध के बाद प्रेमिका ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका के द्वारा हंगामा काटने की सूचना सदर पुलिस को मिली जिससे मौका स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर लड़की व उसके परिजनों को समझा बूझकर थाने पर बुलाया। मुख्यालय के रहने वाले एक प्रेमी प्रेमिका का जोड़ा था। जहां प्रेमिका ने आलोक नर्सिंग होम व अवतार मेहर बाबा मंदिर के पास प्रेमिका ने जमकर हाई प्रोफाइल ड्रामा किया। अलग-अलग धर्म के प्रेमी प्रेमिका होने की वजह से परिजन तैयार नहीं थे। जिसके कारण लड़की परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं थी। हाई प्रोफाइल ड्रामा की सूचना पर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह मौके पर पहुंचे। सदर प्रभारी निरीक्षक द्वारा लड़की व उसके परिजनों को समझाकर थाने पर बुलाया गया। वही लड़के पक्ष को भी थाने बुला लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच व पूछताछ पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here