प्रोजेक्ट अलंकार से चमकेंगे जीआईसी.जीजीआईसी

0
86

अवधनामा संवादददाता

लखीमपुर खीरी। शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज ;जीआईसीद्ध और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ;जीजीआईसीद्ध का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। कॉलेज परिसर को ग्रीन.क्लीन करने के साथ ही आधुनिक साज.सज्जा से लैस होंगे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर में अफसरों संग बैठक की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चयनित जीआईसी.जीजीआईसी को सवारने के लिए आवंटित बजट से तत्काल कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने का निर्देश कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं काम के दौरान दोनों विद्यालयों का भ्रमण करेंगेए विद्यालय को सवारने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए अरसे से बदहाली का दंश झेल रहे जीआईसी व जीजीआईसी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जल्द ही अव्यवस्थाओं से निजात मिलने वाली हैए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों कॉलेजों को ग्रीन.क्लीन करने का मंथन किया। साथ ही इन दोनों कॉलेजों को स्मार्ट बनाने की तैयारी हैए जिससे छात्र छात्राएं निजी विद्यालयों की तरह ही यहां पर भी पढ़ाई का माहौल मिलेगा। इसके लिए दोनों कॉलेजों में मरम्मतए रंगाई पुताईएपेयजल इत्यादि का काम किया जाएगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्वद्ध संजय कुमार सिंहए एसडीएम रेनूए अनुराग सिंहए विनीत उपाध्यायए डीआईओएस ओपी त्रिपाठीएसहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आरएमएसए गिरजा शंकर पांडेयए कार्यदायी संस्था के यूपीपीसीएल के अफसर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here