पहले बस ने मारी साइकिल को टक्कर फिर मासूम पर चढ़ाया चक्का, स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत

0
117

Ghaziabad Road Accident गाजियाबाद के मधुबन-बापूधाम में एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। सीएनजी पंप के पास एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी और फिर उस पर टायर चढ़ा दिया। पीड़ित छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मधुबन – बापूधाम में सीएनजी पंप के पास बस की टक्कर से स्कूली छात्र (School student death) की मौत हो गई। इस मामले में बस चालक के खिलाफ मधुबन – बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मधुबन – बापूधाम में रहने वाले सुनील ने बताया कि उनका बेटा सोनू आकाश नगर स्थित डीएसपी पब्लिक स्कूल में पढ़ता था । वह 19 सितंबर को दोपहर तीन बजे स्कूल से साइकिल पर घर आ रहा था।

पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर

जब वह बापूधाम सीएनजी स्टेशन के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसको टक्कर मार दी।सोनू सड़क पर गिरा तो बस का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया।

हादसे के बाद आरोपित बस चालक मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर सुनील मौके पर पहुंचे और बेटे को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जहां उसको देर शाम उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी कविनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले (Ghaziabad Police) की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here