गेटवेल जलालपुर ने शुरू की एम्बुलेंस सेवा

0
178

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर अंबेडकरनगर। सामाजिक संस्था गेटवेल चैरिटेबल जलालपुर ने मरीजों को लाने और ले जाने में मदद के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लेस एंबुलेंस सेवा शुरू की। चैरिटी में सेवा दे रहे मौलाना अकील अब्बास और मोहम्मद अली ने कहा कि जिस भी क्षेत्रवासी को आवश्यकता हो वह इस मोबाइल नंबर 8127254460 पर संपर्क कर के किसी भी समय सेवा का लाभ उठा सकता है। गेटवेल की इस अनूखी पहल ने लोगों में एक नई उम्मीद जगा दी। चैरिटी का मानना है कि इंसान की ज़िंदगी से बढ़कर कोई सेवा नही हो सकती।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here