कोरोना वैक्सीन लगवाओ और यह उपहार ले जाओ

0
208

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश दहल गया है. संक्रमित लोगों की तादाद बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है. लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार ने सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है, लेकिन वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों के संक्रमित हो जाने की वजह से वैक्सीन को लेकर लोग बहुत ज्यादा लालायित नज़र नहीं आ रहे हैं.

ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन की तरफ आकर्षित करने के लिए गुजरात में सोनी समुदाय ने एक अनोखा तरीका निकाला है. गुजरात के ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं इसलिए वैक्सीन लगवाने वालों को तोहफा देने का फैसला किया है. महिलाओं को वैक्सीन लगवाने पर सोने की नोज़ पिन और पुरुषों को हैण्ड ब्लेंडर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर हुई बैठक में पीएम मोदी ने दिये यह पांच सूत्र

यह भी पढ़ें : नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

यह भी पढ़ें : BJP का वादा : चुनाव जीते तो बंगाल में एनआरसी नहीं

यह भी पढ़ें : नहीं रहे मुलायम के बेहद करीबी भगवती बाबू

सोनी समुदाय की इस पहल के बाद गुजरात के राजकोट में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर टूट पड़े. शुक्रवार को 751 और शनिवार को 580 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here