त्योहारों के इस सीज़न मैक कॉस्मेटिक्स और भुमि पेडनेकर के साथ चमकने के लिए हो जाएं तैयार

0
199

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ: इस दीवाली दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मेकअप ब्राण्ड्स में से एक मैक कॉस्मेटिक्स इंडिया अपनी ब्राण्ड अम्बेसडर और बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर तथा अपने क्यूरेटेड किट्स, इन-स्टोर इवेंट्स, मास्टरक्लासेज़ और गिवअवेज़ के साथ त्योहारों के सीज़न को ‘लाईट अप’ करने यानि अनूठी चमक देने के लिए तैयार है।
‘‘ये किट्स त्योहारों के इस सीज़न के लिए परफेक्ट हैं, जो आपको सटल से ग्लैम तक हर तरह का लुक देंगी, फिर चाहे आप पूजा क ेलिए जा रही हों या अपने दोस्तों या परिवार के साथ जश्न मनाने। सुबह की पूजा के समय आपको नैचुरल, सटल मेकअप चाहिए, तो आप  काजल और लिप्सटिक मेहर के साथ अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं। इसी तरह दोपहर के लिए आप तीन लिप्सटिक्स- ऑल फायर्ड अप, मोचा और डी फॉर डेंजर को चुन सकती हैं, इन्हें लिप्सटिक या ब्लश की तरह इस्तेमाल  किया जा सकता है। वहीं रात के लिए ग्लैम लुक चाहिए तो रूबीवू और स्ट्रोब क्रीम को चुन सकती हैं।’’ सोनिक सरवाटे, ग्लोबल सीनियर आर्टिस्ट ने कहा।
इस मौके पर ब्राण्ड अम्बेसडर और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री भुमि पेडनेकर ने कहा,‘‘पहली बार मैं और मैक कॉस्मेटिक्स आपकी दीवाली को ‘लाईट अप’ करने के लिए तैयार हैं। इन तीनों एक्सक्लुज़िव किट्स के लॉन्च को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ। इनमें मेरे पसंदीदा प्रोडक्ट्स हैं, जो खासतौर पर त्योहारों के सीज़न के लिए बेहतरीन हैं। काजल लिप्सटिक के कई शेड्स से लेकर, प्रेप और हाईलाइटर तक, ये प्रोडक्ट्स आपको आकर्षक ग्लो देते हैं, आप दिन से लेकर रात तक अलग-अलग मौकों के लिए इनका इस्तेमाल कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।’’
कैंपेन के बारे में बात करते हुए कारेन थॉम्पसन, ब्राण्ड मैनेजर, मैक कॉस्मेटिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘त्योहारों के सीज़न में रोशनी, चमक और रंगों का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है और भूमि से बेहतर इनका प्रतिनिधित्व और कौन कर सकता है। वे अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स से युक्त तीन शानदार किट्स लेकर आई हैं। हमारे उपभोक्ता इन किट्स का लाभ उठा सकें, इसके लिए इन तीन लिमिटेड एडीशन किट्स को रु 2000 से रु 3250 की कीमत पर पेश किया गया है जो आपके लिए और आपके अपनों के लिए बेहतरीन उपहार है।’’
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here