मुंबई : अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न मिनी टीवी आपको गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि स्ट्रीमिंग सेवा ने आज टीवीएफ के बेहद पसंद किए गए शो, परमानेंट रूममेट्स के कैरेक्टर स्पिनऑफ के रिलीज की घोषणा की है। ‘लियो’ परमानेंट रूममेट्स का बेहद लोकप्रिय किरदार है, जो दर्शकों को एक बार फिर से अपनी जिंदगी की कठिनाइयों के बीच हँसी के सफर पर ले जाने के लिए हाजिर है। लोकप्रिय अभिनेता, आनंदेश्वर द्विवेदी इस सीरीज़ में लियो के किरदार में नज़र आएंगे, जो 3 नवंबर से अमेज़न की इस सेवा पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
अमेज़ॅन मिनीटीवी ने आज इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें हमें लियो की उथल-पुथल भरी और बेहद मनोरंजक कहानी की झलक मिलती है, जिसमें हम उसके अचानक करोड़पति और फिर अमीर से कंगाल बनने के साथ-साथ कई हैरतअंगेज कारनामों को भी देखते हैं। कॉमेडी और ढेर सारी ग़लतियों के बेजोड़ तालमेल के साथ, यह सीरीज लियो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी हँसी की बौछार की तरह है। इसके ट्रेलर में हमें उसके करोड़पति से एक बेघर आदमी बनने तक के सफर और जिंदा रहने के लिए बेहद हैरान कर देने वाली तरकीबों की झलक दिखाई देती है। लियो रातों-रात अपनी सारी धन-दौलत गँवा देता है, जिसके बाद विपरीत हालातों और हैरत में डाल देने वाले फैसलों का एक सिलसिला शुरू हो जाता है।
5 एपिसोड वाली इस सीरीज को द स्क्रीन पत्ती (TSP) ने क्रिएट किया है- जो TVF का एक हिस्सा है, और इसकी कहानी आनंदेश्वर द्विवेदी ने लिखी है। ‘द एडवेंचर्स ऑफ लियो’ के साथ हास्य से भरपूर और बेहद मनोरंजक सफर पर निकलने के लिए तैयार हो जाएँ, और इस कहानी में उसे वक्त एक नया मोड़ आता है जब लियो के साथ धोखा होता है और वह दिवालिया हो जाता है, जिसके बाद बदकिस्मती और जिंदगी के उतार-चढ़ाव से भरी घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है।
इस सीरीज़ के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए अमेज़न मिनी टीवी के कंटेंट हेड, अमोघ दुसाद ने कहा, “हम लियो की बेहतरीन और हास्यप्रद कहानी को पेश करते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं, जो अपने अनोखे अंदाज़ से सबको लुभाने वाला, हाज़िरजवाब और उत्साहित स्वभाव वाला किरदार है। परमानेंट रूममेट्स में भरपूर तारीफ पाने के बाद, लियो की यह स्पिन-ऑफ सफर यकीनन दर्शकों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर देगा और वे इस कहानी को आगे भी देखना चाहेंगे।
शो के लेखक और एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर, आनंदेश्वर द्विवेदी ने कहा, “परमानेंट रूममेट्स को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है, और लियो के किरदार ने तो फैन्स की भरपूर तारीफ पाई है। लियो की जिंदगी में अनोखी घटनाओं, उथल-पुथल और खुशनुमा मोड़ों से भरे सफर को गहराई से जानने के लिए, हम एडवेंचर्स ऑफ लियो के साथ हाजिर हैं। लियो का यह सफर दर्शकों के दिल को छू लेगा, जो उन्हें अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हैरत में डाल देने वाले अनुभवों के साथ खुलकर हंसाएगा।