अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। (Siddharthnagar) कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार/कन्ट्रोल रूम में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो फार्मेट में फीडिंग करके तत्काल एमओआईसी को अवगत करायेगे। उस व्यक्ति का कान्टेक्ट लिस्ट तैयार करके सभी व्यक्तियों का टेस्ट कराये। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाॅजिटिव व्यक्ति को 10 दिन की दवाओ की किट उपलब्ध करायेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह-शाम फोन करके वीपी तथा पल्स की जानकारी प्राप्त करेेगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इन्द्र विजय विश्वकर्मा, डा. सौरभ चतुर्वेदी, डा. प्रशान्त अस्थाना, डा. समीर सिंह तथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Also read