शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु रैली और लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जेण्डर सेन्सिटाइजेशन (लिंग संवेदीकरण) विषय पर विचार-विमर्श एवं जनपद में लिंगानुपात में होने वाली गिरावट पर चर्चा की गयी। संवेदीकरण कार्यशाला में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी पी०सी०पी०एन०डी०टी०, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला चिकित्साधिकारी, रेडियोलॉजिस्ट, एन०जी०ओ० सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं इण्टर कॉलेज के प्रधानाध्यापक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read