गीता सिंह ने MSG Foundation के तत्वावधान में जुग्गी झोपड़ियों का किया दौरा

0
89

Geeta Singh visits juggi huts under the aegis of MSG Foundation

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। (Lucknow) समाजवादी महिला सभा की अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री गीता सिंह ने MSG Foundation के तत्वावधान में डी.आर. वी. इंटर कॉलेज कुकरैल पुल संजय गांधी पुरम की जुग्गी झोपड़ियों का दौरा किया जहाँ उन्होने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ निर्धन परिवरों के बच्चों को शिक्षा सामाग्री वितरण कर के बच्चों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया और खाने पीने की सामग्री वितरण कर के उनकी मदद की।

साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता इमाद हुसैन, अज़रा मुबीन, फ़रहाना आब्दी को सम्मानित किया गया।
MSG Foundation के संस्थापक मोहम्मद सादिक ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कहा कि हमारे फाउंडेशन का मकसद गरीबों की सहायता करना है इस फाउंडेशन ने बहुत छोटे स्तर से शुरुआत की है और हम चाहते हैं किस मुहिम में लोग हमारे साथ जुड़े और समाज में शिक्षा बेरोजगारी और गरीबी दूर करने में सहयोग करें। मोहम्मद सादिक ने कहा हमें गरीबों की मदद करके बहुत खुशी मिलती है और हम इस काम को जारी रखेंगे।
इस सामाजिक कार्यक्रम में डॉक्टर निकिता सिंह, सबा बानो, आसिफा, डिंपल दत्ता, आलम रिज़वी, इमरान अली, जावेद हुसैन, सैयद तकी, असद, अकील भी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here