लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट का जी बी मीट संपन्न

0
298

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेनुकूट। लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट अपने सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता, डेंगू उन्मूलन,अन्न वितरण, स्वास्थ्य शिविर ,नेत्र एवं दंत परीक्षण एवं वृक्षारोपण सेवा कार्य के उपरांत हिंडालको ऑडिटोरियम में जी वी मीट का शुभारम्भ गणेश वंदना के उपरांत लायन डीसी पांडे द्वारा ध्वज वंदना के उपरांत शुरू हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडालको हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भास्कर दत्ता को क्लब प्रेसिडेंट डॉ राकेश रंजन ने अंग वस्त्र से स्वागत किया । लायन गोपाल सिंह, लायन एसके पांडे, लायन संजय कुमार ने एच आर सिंह सहित सभागार में उपस्थित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साप्ताहिक सेवा कार्यों का विवरण प्रोग्राम अध्यक्ष लायन सुनील दुबे ने प्रस्तुत की वही क्लब सेक्रेटरी लायन सुभाष राय ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला । लायन के के सिंह ने इंटरनेशनल पिन द्वारा वर्तमान लायंस अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को भास्कर दत्ता द्वारा पिन पहनाकर सम्मानित कराया ।
पूर्व अध्यक्ष लायन मुकुल श्रीवास्तव ने अपने सत्र का क्लब एक्सीलेंस अवॉर्ड लायन डॉक्टर राकेश रंजन को प्रदान किया ।
रेणुकूट टाइम फॉर सेल्फ ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम तथा लायंस परिवार के माधवी, नंदीका, कृष्णा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इंडियन आईडल सेसन 14 में चयनित हिंडाल्को अस्पताल के सुशील ठाकुर ने एक से बढ़कर एक मनमोहक गीतों से पूरे सभागार को झुमा दिया । आज के दिन अध्यक्ष लायन डॉक्टर राकेश रंजन तथा उनकी बेटी पलक का भी जन्मदिन रहा इस अवसर पर केक काट कर जन्मदिन मनाते हुए पूरे लायंस फैमिली एवं उपस्थित अतिथियों ने अपना आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले 16 सदस्यों को लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन लायन बृजेश जैसवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन सतीन परवल,सुनील अग्रवाल डॉ अखिलेश गुप्ता,डॉक्टर आकिफ जावेद सियाराम सिंह अहम भूमिका रही ‌।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here