जिला जेल में बंदियों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिए, जैकेट व कंबल का वितरण

0
22
उरई(जालौन)। जिला न्यायाधीश ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों को मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को देने के निर्देश दिए।
जिला कारागार उरई का एक संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कारागार की स्थिति का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान, संबंधित अधिकारियों ने बंदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, बंदियों को जैकेट और कंबल वितरित किए गए। कारागार की साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था समुचित मिली। बंदियों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान दिया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
जनपद न्यायाधीश ने यह निर्देश दिए कि जिन बंदियों के पास पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं हैं, उनकी शीघ्र व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी बंदी को न्याय मिलने में कोई बाधा न आए।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव शरण, जेल अधीक्षक नीरज देव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, कारापाल प्रदीप कुमार, उप कारापाल अरविन्द कुमार सिन्हा, उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ समस्त कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here