किचन से सदन तक सफ़र तय करने वाली गौरी साँवरिया

0
401

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव 2023 के नतीजे घोषित होने के बाद कहीं ख़ुशियाँ की धूम मची है तो कहीं ग़म के साये है कहीं पुराने दिग्गज अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे तो कहीं नेता पार्टी के निर्णय के ख़िलाफ़ निर्दलीय जीत दर्ज कर विजय प्राप्त कर पार्टी को अपनी ताक़त का अहसास कराया सबसे दिलचस्प तो ये देखने को मिला बहुत सारी सीट पर जो महिलायें पूर्व में सदन जाने से पहले अपने पति या पुत्र को खाना बनाकर देती थी या उनकी तय्यारियाँ करती थी आज सीट का महिला होने की वजह से वो खुद मैदान मेंताल ठोंककर लड़ी आऊँ विजय हासिल की और अपने पति को पार्षद पति की उपाधि देकर फिर से आने वाले 5 साल वार्ड का विकास की बागडोर अपने हाथ में रखी।इसी प्रकार राजा जी पुरम में कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड में दखने को मिला। विगत दो बार से इस सीट पर शिवपाल साँवरिया ने अपनी जीत दर्ज की और इस बार सीट महिला होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी नेत्रत्व ने उनकी धर्म पत्नी गौरी साँवरिया जी पर विश्वास दिखाते हुवे अपना उमीदवार बनाया और गौरी साँवरिया ने इतिहासिक जीत दर्ज करते हुवे अपनी विरोधी सपा प्रत्याशी ज्योति सिंह जी को 2234 मतों से हराकर वार्ड की पार्षद बनने में कामयाब हुई।और गौरी जी से बात करने पर उन्होंने कहाँ जब मैं प्रचार करने वार्ड की गलियों में घूम रही थी तो मुझे अपनी पति श्री साँवरिया जी के विगत दो बार के पार्षद कार्यकाल में किए गए कार्यों की वजह से जनता द्वारा दिए गये सम्मान की से गर्व की अनुभूति हो रही थी और मेरे मन में हर पल यही रहता की मेरी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है की इसी प्रकार अपने वार्ड की जनता का विकास बनाकर रखना है और मेरा भरपूर प्रयास रहेगा की मैं वार्ड के चौमुखी विकास कराने के साथ साथ सभी वर्गों को साथ में लेकर जनहित को सर्वोपरि मानकर काम करूँगी और जो जनता ने विश्वास दिखाया है उसपर खरी उतरूँगी वही उनके पति और निर्वतमान पार्षद शिवपाल साँवरिया जी ने कहा कि मुझे आज बहुत गर्व हो रहा है की मेरी पत्नी जो मेरा परिवार का ख़्याल रखती थी आज वो महिला शासकतीकरण को बढ़ावा देंगी और सदन में महिलाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठायँगी और मुझे गर्व होगा जब सदन जाते समय मैं अपनी पत्नी की सहायता करूँगा ।और मैं आभार व्यक्त करता हूँ अपने वार्ड की परिवार रूपी जनता का जिन्होंने सब बन्धन को तोड़कर हमलोगों पर विश्वास दिखाया और सभी वर्ग के लोगों ने विश्वास दिखाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here