बेजुबान गोवंश तो पानी पीने के लिए गौ रक्षा समिति ने रखवाए सीमेंट के नांद

0
223

अवधनामा संवाददाता

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा शहर में चिन्हित करके सीमेंट के नांद लगातार रखें जा रहे हैं एवं बेजुबान गोवंश के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए पानी पीने की व्यवस्था की जा रही है आज खुटला पर एक सीमेंट के नांद रखवाया गए तथा गौ माता को फूल माला पहनाकर एवं गुड़ खिलाकर पूजा-अर्चना भी की गई।बेजुबान गोवंश के लिए लगातार गौ रक्षा समिति मुहिम चलाकर लोगों को जोड़कर इस कार्य को आगे बढ़ा रही है और इस कार्य से लगातार लोग प्रभावित होकर गौ रक्षा समिति का सहयोग कर रहे हैं।
गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार शहर में चयनित स्थान करके सीमेंट के नांद रखें जा रहे हैं तथा बेजुबान गोवंश के लिए गौ रक्षा समिति लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करती है कि आप सभी लोग बेजुबान गोवंश के लिए सभी आगे आकर सहयोग करें इससे गोवंश भूख प्यास से ना मर सके। इस मौके में उपस्थित सभासद आशीष गुप्ता नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव जिला प्रचार मंत्री रजनीश आकाश पवन कुशवाहा भरत साहू रवि साहू सुनील वर्मा सुधीर रैकवार सुनील कुशवाहा बबलू साहू आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here