पत्रकार एसोसिएशन कुड़वार k अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा ने फीता काट कर किया उद्घाटन।
सुल्तानपुर।रविवार को जिले के धनपतगंज ब्लॉक के हरौरा बाजार में ‘गंगोत्री फास्ट-फूड व रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,व्यापारी वर्ग,सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
गंगोत्री फास्ट-फूड एंड रेस्टोरेंट के संचालक उमापति पांडेय, रमापति ने बताया कि गंगोत्री रेस्टोरेंट में शुद्ध, स्वादिष्ट और विविध व्यंजन उपलब्ध होंगे। खास तौर पर यहां उत्तर भारतीय,दक्षिण भारतीय और चाइनीज़ भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवारिक माहौल में भोजन करने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक बेहतरीन स्थान होगा।
शुभारंभ के अवसर पर रेस्टोरेंट की ओर से आगंतुकों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था भी की गई थी,जिसका सभी ने आनंद लिया। लोगों ने रेस्टोरेंट की साज-सज्जा और भोजन की गुणवत्ता की सराहना की।
स्थानीय निवासी इंद्रपाल सिंह प्रधान ने कहा इस क्षेत्र में लंबे समय से एक अच्छे फास्ट-फूड एंड रेस्टोरेंट की कमी महसूस हो रही थी। गंगोत्री फास्ट-फूड एंड रेस्टोरेंट के खुलने से अब यह आवश्यकता पूरी हो गई है। इस दौरान पत्रकार नितिन विश्वास,मोनू श्रीवास्तव,आशीष अग्रहरि, संचालक प्रज्ञा एकेडमी, इन्द्र पाल सिंह प्रधान हरौरा,लक्ष्मण सिंह (प्रधान राम नगर),प्रभात शुक्ला (प्रधान खारा), बब्लू सिंह समाजसेवी, नीरज पंडित (व्यापार मंडल अध्यक्ष हरौरा)आदि लोग मौजूद रहे।