Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeसड़क निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने पर व्यापारियों में रोष

सड़क निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने पर व्यापारियों में रोष

Fury among traders due to laxity in road construction work

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) कोर्ट रोड व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियांे ने सड़क निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब पर रोष व्यक्त करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है।

आज कोर्ट रोड व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी चैक घंटाघर पर एकत्रित हुए और नगर निगम व जल निगम द्वारा चैक घंटाघर से कोर्ट रोड पुल तक डाली जा रही सीवरेज लाईन के कारण क्षतिग्रस्त सड़क के कार्य में हो रहे विलम्ब पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले छह माह से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक भी यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। लाॅकडाउन की अवधि के बीच भी सड़क कार्य यथावत् पड़ा है, जिस कारण व्यापारियों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाले लोगों तथा आसपास के मौहल्ले वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में निगम अधिकारियों को भी लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक भी सड़क निर्माण में तेजी नहीं लायी गयी है। उन्होंने नगर निगम व जल निगम के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि आमजन तथा व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सड़क के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये, अन्यथा वह आंदोलन को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालो में राजीव ठकराल, अंकुर, कमल ठकराल, संजय पाहवा, परवीन काम्बोज, विनोद पाहवा, हरीश डंग, नवीन सिंघल, बंटी, सुमित मिगलानी, मोहित, शिव मिगलानी, अमित अरोड़ा, राजीव ठक्कर, प्रदीप, गुलशन तनेजा, गुलशन बतरा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular