निकायों और ग्राम पंचायतों में फॉगिंग के साथ एंटीलार्वा का कराएं छिड़काव : डीएम

0
126

स्वीकृत बजट के सापेक्ष सीएचसी व पीएचसी पर सुविधाओं से लैस किया जाए

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कुशीनगर। सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिला संयुक्त अस्पताल संबद्ध स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की संख्या और नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में फॉगिंग, एंटी लार्वा के छिड़काव, अस्पतालों के लिए स्वीकृत बजट के सापेक्ष क्रय की जाने वाली दवाएं, उपकरण, फर्नीचर, स्प्रे पंप, टेस्ट किट तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर दवाओं की उपलब्धता, शौचालय की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सी.एम.ओ एवं सी.एम.एस को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सी.एच.सी ,पी.एच.सी एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर टेस्ट किट, स्क्रीनिंग की व्यवस्था, फर्नीचर, टेबल, कुर्सी, इंजेक्शन तथा अन्य चिकित्सीय उपकरण आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें एवं अस्पतालों में नियुक्त स्वीपर, वार्ड बॉय, नर्स के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने कहा की कीमतें बाजार से सत्यापित करने के उपरांत ही सरकारी दवाएं जैम पोर्टल से खरीदी जाए, दवाओं की अनुपलब्धता किसी भी सी.एच.सी और पी.एच.सी पर न रहे और उनकी रंगाई पुताई हो जाए , डिप्टी सीएमओ और एडिशनल सीएमओ रेगुलर फील्ड में भ्रमण कर सी.एच.सी एवं पी.एच.सी पर उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का निरीक्षण करें। संचारी रोग की रोकथाम करने के लिए सभी चिकित्सीय अधिकारी पर्याप्त तैयारी कर ले और जनपद में अगर कोई प्राइवेट अस्पताल गैर कानूनी रूप से चल रहा है तो उसपर तत्काल कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जनपद में चिकित्सा विभाग के लिए स्वीकृत बजट के सापेक्ष व्यय की जाने वाली धनराशि की गहन समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी की निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here