Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeNationalवैक्सीनेशन ड्राइव से लेकर विश्वनाथ मंदिर पूजा तक... 11 साल में पीएम...

वैक्सीनेशन ड्राइव से लेकर विश्वनाथ मंदिर पूजा तक… 11 साल में पीएम मोदी ने कहां और कैसे मनाया अपना जन्मदिन?

PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। हर साल वह इसे विशेष रूप से मनाते हैं। इस बार वह मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे। 2014 से 2024 तक उन्होंने अलग-अलग जगहों पर जन्मदिन मनाया कभी योजनाओं का शुभारंभ किया तो कभी बच्चों से मिले। 2022 में उन्होंने चीतों के साथ मनाया और 2023 में यशोभूमि का उद्घाटन किया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। पीएम मोदी हर साल अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाते हैं।

इस साल पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश में रहेंगे। प्रधानमंत्री धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे और महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे।

साल 2014 से लेकर 2025 तक पीएम मोदी ने अलग-अलग जगहों पर अपना जन्मदिन मनाया है। उन्होंने कभी अपने जन्मदिन पर किसी योजना का शुभारंभ किया तो कभी बच्चों से मिलने चल दिए।

आइए इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि पिछले 11 साल से बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे अपना जन्मदिन मनाया है।

साल 2014 में अपनी मां हीराबेन के साथ मनाया था जन्मदिन

साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। इस साल वह अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। इसी साल पीएम मोदी के बर्थडे को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया गया था। इसके तहत पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर लगाए गए थे।

साल 2015 में शौर्यांजलि प्रदर्शनी में गए थे पीएम मोदी
2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बर्थडे के मौके पर शौर्यांजलि प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। ये इवेंट 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित हुई थी। दिल्ली में इस मौके पर ‘विकास दौड़’ का आयोजन किया गया था।

साल 2016 में भी पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया था। इस साल पीएम दाहोद गए थे और वहां आदिवासी जनकल्याण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

साल 2017 में पीएम मोदी ने कैसे मनाया था जन्मदिन?
साल 2017 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध का उद्धाटन किया था। इसके साथ इस साल भी वह अपनी मां से मिलने के लिए गए थे। बीजेपी ने इस मौके को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनाया और देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

साल 2018 में संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया बर्थडे
साल 2018 में पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाया था। इस दिन पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की थी। इसी दिन पीएम ने 600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई थी। इस दिन पीएम मोदी की लिखी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का गुजराती संस्करण नवजीवन ट्रस्ट की ओर से पब्लिश किया गया।

साल 2019 में कैसे मना था पीएम मोदी का बर्थडे?
2019 में चुनावी वर्ष के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना जन्मदिन गुजरात के केवड़िया में मनाया। इस साल उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध का दौरा किया था। वहीं केवड़िया के बटरफ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाकर उत्सव मनाया था।

2020 में पीएम मोदी 70 साल के हो चुके थे। इस साल उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन एकांत में बिताया था। क्योंकि इस साल कोविड महामारी की वजह से लोगों को सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी। इस साल पीएम मोदी देशभर के बीजेपी मंडलों में कार्यक्रम हुए। प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए थे।

साल 2021 में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने 20 दिवसीय ‘सेवा और समर्पण अभियान’ शुरू किया था। इस दिन देश ने ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

चीतों के साथ मनाया था 2022 में बर्थडे
साल 2022 में पीएम मोदी नामीबिया से आए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरे से खुद चीतों के कुछ फोटो भी क्लिक किए थे। उनकी फोटो खींचती हुई तस्वीर तब खूब वायरल हुई थी।

साल 2023 में अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर विश्वकर्मा जयंती भी थी और सरकार ने इसी दिन विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी।

साल 2024 में पीएम ने कैसे मनाया जन्मदिन?
साल 2024 में पीएम मोदी ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया और यह बीजेपी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया, क्योंकि इसी दिन बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल को 100 दिन भी पूरे हुए थे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ बातचीत करके अपना जन्मदिन मनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular