Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeदोस्त का अपहरण कर मांगी सात लाख की फिरौती

दोस्त का अपहरण कर मांगी सात लाख की फिरौती

अंबेडकनगर सात लाख रुपये की फिरौती के लिए दोस्त ने ही युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी व उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। युवक को सकुशल परिजनों को सौंपने के साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपियों में कई के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।बसखारी थाना क्षेत्र के भिटौरा उत्तर गांव का निवासी शैलेश कुमार (30) मंगलवार दिन में बसखारी बाजार गया था। यहां अयोध्या जनपद के तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन निवासी उसका दोस्त अमित सोनी बाइक से मिलने पहुंचा। कुछ देर बाद उसने अपने अलग-अलग दोस्तों को एक चार पहिया वाहन से बसखारी बुला लिया। इसके बाद चार पहिया वाहन पर शैलेश को लेकर अमित व अन्य लोग वहां से एक गांव चले गए। मंगलवार को ही इसके बाद शैलेश के घर फोन कर फिरौती मांगी। कहा कि रकम न देने पर युवक की हत्या कर दी जाएगी।पुलिस के अनुसार बदमाशों ने रकम बढ़ाते-बढ़ाते सात लाख रुपये की मांग की। युवक के परिजनों ने डायल 112 को देर रात मामले की जानकारी दी। सवा दस बजे करीब बसखारी थाने की पुलिस युवक के घर पहुंची। पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया। रात में ही बसखारी पुलिस के अलावा स्वॉट टीम के अफसर भी जांच-पड़ताल में जुटे। सर्विलांस व अन्य माध्यम से पुलिस ने बाद में युवक को खोज निकाला। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी व युवक की बरामदगी बुधवार दोपहर करीब बसखारी थाना क्षेत्र के बुढ़नापुर से दिखाई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आरोपी की बरामदगी भीटी क्षेत्र से हुई है। वहां एक तालाब के निकट से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular