इटावा। शहर में कोचिंग एसोशिएशन् के प्रयास से डॉ.एस एस चाहर के निदेशन में निःशुल्क प्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन जीईसी ग्राउंड शास्त्री चौराहा पर 13 फरवरी को होगा।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आगरा से आये डॉ. रजत ने बताया कि जो छात्र एवं छात्राएं यूपी पुलिस आर्मी एयर फोर्स नेवी आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आपके शहर में ही बच्चों के लिए प्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें डॉ.एस एस चाहर जो स्वयं मिलिट्री हॉस्पिटल से हैं 10 डाक्टरों के पेनल के साथ जी आई सी मैदान पर 13 फरबरी को लगने वाले मेडिकल कैंप में उपस्थित रहेंगे।
एसोशिएशन् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर यादव ने बताया कि यह कैंप 13 फरबरी को प्रातः10 बजे आरंभ होकर सांय 5 बजे समाप्त होगा।इस कैंप में नोक नी,वरीकोस वीन,कैरी एंगल,फ्लैट फुट, कलर विजन,डिस्टेंस विज़न,कान के पर्दे, बो लेग्स,डेंटल पॉइंट्स एवं अन्य जांचे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा की जायेंगी।
कोचिंग एसोशिएशन् के अध्यक्ष राहुल तोमर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर यादव उपाध्यक्ष विनोद यादव,कोषाध्यक्ष पंकज कुशवाह,हरिओम शाक्य,सौरभ यादव व धर्मेंद्र यादव ने सभी छात्र-छात्राओं से इस नि:शुल्क प्री मेडिकल कैंप का लाभ लेने की अपील की है।
Also read