नगर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0
119

अवधनामा संवाददाता

इटावा,(जसवंतनगर)। डॉ०हरिहर नाथ मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंट सेंटर के तत्वाधान में नगर के कैस्थ स्थित प्रेम पैलेस में नि:शुल्क शिविर का आयोजित किया गया।
शिविर में कुशल विशेषज्ञो की टीम के द्वारा मरीजो की बीमारी से संबंधित जांचे की गई।जिसमें वरिष्ठ डॉ०वी०एन० मेहरोत्रा MBBS (General Physian) और डॉ० नीता मेहरोत्रा MBBS,MS (Gynecologist) के निर्देशन में व डॉ० कुश मेहरोत्रा MBBS,MS( Surgeon) , डॉ०मीनल टंडन मेहरोत्रा MBBS,MS(Obs,Gyne) शामिल रहे। शिविर मे आये मरीजों की बैठने से लेकर पानी वगैरह की समुचित व्यवस्था की गई।शिविर में लगभग 142 मरीज़ों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया और मरीजो की नि:शुल्क जाँच की गई और
विभिन्नन कंपनियों के एम आर व दवा प्रतिनिधि द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया,शिविर मे दवा प्रतिनिधि प्रशान्त वर्मा FDC,ऋषभ शुक्ला SUN, देवेश मिश्रा AIMIL,शेखर राठौर Aisorya,समीम Lupin,के साथ नगर के युवा भाजपा नेता अमित मिश्रा और मनोज चौधरी ने संयुक्त रूप से कार्य में सहयोग कर शिविर को सफल बनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here