Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeनिःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना नयी दिशा 2025 का शानदार शुभारंभ किया गया

निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना नयी दिशा 2025 का शानदार शुभारंभ किया गया

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के में दसवीं, बारहवीं एवं ग्रेजुऐशन छात्र-छात्राओं को विभिन्न सशक्त एवं स्थायी कैरियर विकल्प देने वाली ’’निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना’’ ’’नयी दिशा-2025’’ का शानदार शुभारम्भ।

विपरित परिस्थितियों में भी युवा सही कैरियर मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ते रहे, सफलता निश्चित रूप से आपके कदमो में होगी- श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यश वेंक्टेश्वरा समूह
वेंक्टेश्वरा की विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कैरियर विकल्पां के निशुल्क मार्गदर्शन की योजना ’’नयी दिशा-2025’’ युवाओ को सशक्त एवं सुरक्षित स्थायी कैरियर विकल्प चुनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी- प्रो0 कृष्णकान्त दवे, कुलपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।

गजरौला / अमरोहा अवधनामा श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में बोर्ड परीक्षा के उत्तीर्ण एवं ग्रेजुऐशन युवाओ को आगे भविष्य के लिए सशक्त कैरियर विकल्प चुनने की शानदार निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना ’’नयी दिशा-2025’’ की शानदार शुभारम्भ हो गया। आगामी साठ दिनो तक चलने वाली इस शैक्षणिक परामर्श योजना के तहत देश के जाने-माने कैरियर विशेषज्ञ पश्चिमी यूपी के दसवीं/बारहवीं एवं ग्रेजुएशन युवाओ को विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ सिविल सर्विसेज, डिफेन्स सर्विसेज, पुलिस एवं प्रशासनिक सेवाओ समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी एवं चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता समेत महत्वपूर्ण जानकारी निशुल्क प्रदान करेंगे।

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित महत्वाकांक्षी निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना ’’नयी दिशा-2025’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यश डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डेय, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यश डॉ0 मधु चतुर्वेदी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

वेंक्टेश्वरा की निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना ’’नयी दिशा-2025’’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति विख्यात कैरियर कोच एवं राष्ट्रीय प्रेरकवक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि साठ (60) दिनों तक चलने वाली इस शानदार निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन योजना ’’नयी दिशा’’ से पश्चिमी यूपी विशेष रूप से मेरठ, मुरादाबाद मण्डल के दसवीं/बारहवीं एवं ग्रेजुएशन युवाओ को एक स्थायी सम्मानित एवं सशक्त कैरियर विकल्प चुनने मे मदद मिलेगी। देश भर के दो दर्जन से अधिक कैरियर विशेषज्ञ आने वाले साठ दिनो में युवाओ को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में चयन के लिए आवश्यक योग्यता एवं तैयारी के लिए ’’महत्वपूर्ण टिप्स’’ निशुल्क प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ0 योगेश्वर सिंह, डॉ0 सुमन कुमारी, डॉ0 टी0पी0 सिंह, डॉ0 आशुतोष, डॉ0 ओमप्रकाश, डॉ0 ज्योति सिंह, डॉ0 अनिल जयसवाल, डॉ0 अश्विनी सक्सेना, डॉ0 सौरभ मित्रा, मारूफ चौधरी, मार्केटिंग निदेशक तरूण काम्बोज, अरूण गोस्वामी एवं मेरठ परिसर से निदेशक डॉ0 प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, प्रीतपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular